छत्तीसगढ़

साल बीज घोटाले में श्वेत पत्र जारी हो

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को विपक्ष ने साल बीज खरीदी में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सरकार से इस पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की. विपक्ष ने कहा कि इस मामले में सरकार लगातार लिपापोती का काम कर रही है. कांग्रेस विधायक नंद कुमार पटेल ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान यह मांग की.

नंद कुमार पटेल ने कहा कि राज्य सरकार के बारे में दावा किया गया है कि उसने 40 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते. लेकिन इसमें से अधिकांश पुरस्कार एनजीओ को मैनेज कर लाए गए. पटेल ने आवास से संबंधित एक पुरस्कार का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी जानकारी ली गई तो पता चला कि ऐसा कोई राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं है. उन्होंने पुरस्कारों की सूची पटल पर रखने की बात भी कही.

नंद कुमार पटेल ने आरोप लगाते हुये कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना चला रहे हैं लेकिन इसका हाल बुरा है. एक महिला का पति तीर्थयात्रा पर गया, उसके लापता होने की खबर से पत्नी की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अधिकांश मोर्चे पर असफल रही है औऱ इस सरकार को जाना ही पड़ेगा.

error: Content is protected !!