स्वास्थ्य

आयुर्वेद के लिए रूसी आएंगे

तिरूवनंतपुरम | एजेंसी: रूस के उप स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में एक रूसी प्रतिनिधिमंडल आयुर्वेद के अनुभव के लिए केरल की राजधानी आ रहा है. प्रतिनिधिमंडल की योजना अपने देश में आयुर्वेद को प्रोत्साहन देने की है.

छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मंत्री इगोर कगरमनयन और सर्गेई कलाशनिकोव करेंगे. प्रतिनिधिमंडल दो नवंबर को तिरुवनंतपुरम पहुंचेगा.

प्रतिनिधिमंडल केरल के स्वास्थ्य और पर्यटन मंत्री से भी मुलाकात करेगा.

स्वयंसेवी संगठन, आयुर्वेद रूसी-भारत संघ इस कार्यक्रम का आयोजक है. संगठन के प्रतिनिधि एम.आर.नारायणन ने आईएएनएस को बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का आयुर्वेद, यूनानी और योगा विभाग इस दौरे का समन्वयन कर रहा है.

गौर तलब है कि आयुर्वेद की रचनाकाल ईसा पूर्व 3,000 से 50,000 वर्ष पहले यानि सृष्टि की उत्पत्ति के आस-पास या साथ का ही है. आयुर्वेद के आचार्यों के अनुसार शरीर, इंद्रिय, मन तथा आत्मा के संयोग को आयु कहते हैं.

error: Content is protected !!