रूस: गुडों ने भारतीय छात्र की हत्या की
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: भारत ने रूस में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र की मौत के मुद्दे को रूस के समक्ष रखा है. रूस में स्थानीय गुंडों ने भारतीय छात्र पर हमला किया था, जिसके बाद बुधवार को छात्र की मौत हो गई.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार रात ट्वीट कर कहा, “हमने रूस प्रशासन के समक्ष इस मुद्दे को रखा है और हम इसके सटीक निष्कर्ष पर पहुंचेंगे.”
We have taken this up with Russian authorities and we will take this to the logical conclusion. https://t.co/okUiFV9dRO
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) 9-मार्च-2016
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वहां स्थित भारतीय दूतावाक को भी निर्देश दिये हैं.
We have taken this up with Russian authorities and we will take this to the logical conclusion. https://t.co/okUiFV9dRO
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) 9-मार्च-2016
रूस के तातरस्तान प्रांत के कजान शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे श्रीनगर के एक छात्र यासीर पर कुछ गुंडों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद वह कोमा में चला गया था, लेकिन बुधवार को उसकी मौत हो गई.
सुषमा ने कहा, “हमने रूस में अपने दूतावास को निर्देश दे दिए हैं.”
सुषमा ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था कि कजान के ट्रॉमा सेंटर में भारतीय छात्र यासीर का इलाज भारतीय चिकित्सक कर रहे हैं.
इससे पहले एसओएस ट्वीट में जानकारी दी गई थी कि स्थानीय गुंडों द्वारा हमला करने के बाद यासीर कोमा में है. गुंडे उसके सभी पैसे और दस्तावेज लेकर फरार हो गए हैं.
सुषमा स्वराज ने यह भी कहा कि उन्होंने इस संबंध में रूस में भारत के राजदूत पंकज सरन से भी संपर्क किया.