पाकिस्तान चला आरटीआई की राह पर
इस्लामाबाद । एजेंसी: जल्द ही पाकिस्तानी नागरिको को भारतीयों के समान सूचना का अधिकार मिलने जा रहा है. पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मामले की सीनेट समिति ने बुधवार को इस विधेयक के मसौदे को मंजूरी दे दी है.
सीनेट समिति ने आठ माह तक इस पर विस्तार से चर्चाकर इसे मंजूरी दी है. इस सूचना के अधिकार कानून से रक्षा मंत्रालय को अलग रखा जा रहा है. इस समिति के अध्यक्ष राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर थे.
सूत्रों ने बताया कि इस विधेयक को जल्द ही सीनेट के सामने प्रस्तुत किया जायेगा.