संघ का नया ड्रेस विजयादशमी से
नागपुर | समाचार डेस्क: संघ का नया ड्रेस इस साल विजयादशमी से लागू होगा. इसी हफ्ते से राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के नये ड्रेस की बिक्री शुरु हो रही है. संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ मनमोहन वैद्य ने बीबीसी को बताया कि, “खाकी निकर के स्थान पर अब ऑलिव ब्रॉउन शेड की फुल पैंट है और उसी शेड के मोज़े भी हैं. सफ़ेद शर्ट अब पूरी बांह की है. सर पर काली टोपी भी कायम है.”
सोमवार को प्रचारक रामभाऊ बोडाले के हाथों से नागपुर स्थित संघ मुख्यालय में नई फुल पैंट और सॉक्स की बिक्री की शुरुआत की गई. नागपुर के स्वयंसेवकों के लिए कुल 90 हजार पैंटस एवं सॉक्स उपलब्ध कराये गये हैं.
20 नंबर का फुल पैंट 250 रुपये तथा 48 नंबर का फुल पैंट 350 रुपये में उपलब्ध है. मोजे का जोड़ा 25 रुपयों का है.
इससे पहले संघ ने सन 2011 में अपने गणवेश में लेदर बेल्ट की जगह मोटे कैनवास बैल्ट को शामिल किया था. शुरुआत से संघ के गणवेश में खाकी शर्ट और खाकी हाफपैंट शामिल था. वर्ष 1940 में खाकी शर्ट की जगह सफेद शर्ट शामिल की गई.
संघ के गणवेश में परिवर्तन का फैसला इस विषय पर करीब दस साल तक चली बहस और सर्वेक्षण के बाद लिया गया. संघ के एक 12 सदस्यीय दल ने देश भर में दौरा करके इस बारे में विचार भी जाने थे.