रायपुर

रायपुर में वोटिंग से पहले कार से 27 लाख पकड़ाया

रायपुर| संवाददाताः राजधानी रायपुर में दक्षिण उपचुनाव की वोटिंग से पहले पुलिस ने 27 लाख रुपए नगद बरामद किया है.

पुलिस ने भाटागांव में चेंकिग के दौरान एक कार से उक्त रकम को जब्त किया है.

कार सवार युवक से नोटों के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया गया है.

रायपुर में उपचुनाव के चलते दक्षिण विधानसभा में आचार संहिता लागू है. सोमवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था. यहां 13 नवंबर को वोटिंग होगी.

इसी के चलते सोमवार को पुरानी बस्ती पुलिस और एसएसटी की टीम भाटागांव क्षेत्र में वाहनों की चोकिंग कर रही थी. यहां  विशेष चेकिंग प्वाइंट स्थापित किया गया था.

इसी दौरान एक कार CG08 AR8800 को रोका गया. कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर एक बैग मिला. बैग के अंदर नोटों का बंडल भरा हुआ था.

जांच टीम ने इस रकम के वैध दस्तावेज की मांग की तो कार सवार युवक कुछ भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका.

error: Content is protected !!