विविध

रोहित, कोहली और जडेजा का टी-20 से सन्यास

नई दिल्ली। डेस्कः टी-20 विश्व कप जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. तीनों ने एक-एक कर सन्यास की घोषणा की है.

तीनों भारतीय टीम के मौजूदा दौर में सबसे बड़े खिलाड़ी रहे हैं. इनके सन्यास की घोषणा से समर्थकों में मायूसी है.

भारत जब 2007 में विश्व कप जीता था उस टीम में भी रोहित शर्मा शामिल थे, वहीं कोहली और जडेजा लंबे समय से भारतीय टीम में नियमित रूप से शामिल रहे हैं. हालांकि, 2022 टी-20 विश्व कप में

सेमीफाइनल में मिली हार के बाद एक वक्त ऐसा आया जब यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी कुछ समय तक भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा नहीं थे.

जून में शुरुआत और जून में ही अंत

कोहली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 12 जून 2010 को की थी. 14 साल बाद जून में ही अपना आखिरी मैच खेलते हुए सन्यास की घोषणा कर दी.

भारत के लिए विराट ने 125 टी-20 मैच खेले, जिसमें 48.69 की औसत के साथ 4188 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं.

रोहित ने बतौर चैंपियन किया अंत

रोहित शर्मा ने टी-20 अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2007 में की थी. रोहित टीम इंडिया के लिए टी-20 में बतौर कप्तान रिकार्ड 50 मैच जीते हैं. उनसे ज्यादा मैच अभी तक टी-20 में किसी कप्तान ने नहीं जीते हैं.

रोहित शर्मा ने 159 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए हैं. उनके नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 5 शतक और 32 अर्धशतक है. उनका अधिकतम स्कोर नाबाद 121 रन है.

टी-20 अंतरराष्ट्रीय से दूर थे रोहित-कोहली

भारत को जब इंग्लैंड के खिलाफ 2022 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा तो उसके बाद रोहित और कोहली ने टी-20 से ब्रेक ले लिया था.

रोहित की अनुपस्थिति में हार्दिक ने कमान संभाली और सूर्यकुमार यादव उपकप्तान की भूमिका में आए. इस बात की चर्चा होने लगी कि भारतीय टीम अब हार्दिक की कप्तानी में 2024 टी-20 विश्व कप में खेलने उतर सकती है.

दूसरी तरफ, रोहित और कोहली के टी-20 में स्ट्राइक रेट पर भी लगातार सवाल उठते रहे थे.

टीम प्रबंधन ने इस विश्व कप में रोहित के साथ कोहली को ओपनिंग के तौर पर उतारने का निर्णय लिया. कोहली का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में खामोश रहा, लेकिन फाइनल में उन्होंने 76 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

जडेजा ने इंस्टाग्राम में पोस्ट कर दी जानकारी

स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रारुप से संन्यास की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी.

जडेजा ने लिखा, “पूरे दिल से आभार जताते हुए मैं टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को अलविदा कहता हूं. गर्व से सरपट दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा. टी-20 विश्व कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था, मेरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का एक शिखर. यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद. जय हिंद.”

जडेजा सफल आलराउंडर रहे

भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 2009 में डेब्यू किया था. इस प्रारूप में उन्होंने कुल 74 मैच खेले और 127.16 के स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए और 54 विकेट भी अपने नाम किए.

जडेजा ने टी-20 विश्व कप में 2009 से 2024 तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उन्होंने कुल 30 मैच खेले. इनमें कुल 130 रन बनाए और 22 विकेट लिए.

error: Content is protected !!