बेमेतरा में सड़क दुर्घटना में 10 की मौत
बेमेतरा | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक सड़क दुर्घटना में दस लोग मारे गए. मारे जाने वालों में 5 महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं.पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया है.
इस सड़क दुर्घटना में चार घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें रायपुर के एम्स में भर्ती किया गया है. इसके अलावा लगभग 20 घायलों को बेमेतरा के ज़िला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
पुलिस के अनुसार ज़िले के पथर्रा गांव के लगभग 35 लोग सिमगा के पास के एक गांव में छठी के अवसर पर गए थे. वहां से देर रात लौटते समय उनकी पिकअप कठिया गांव के पास, पहले से खड़े एक ट्रक में जा कर टकरा गई.
इस टक्कर में पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और टक्कर से आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
जिन लोगों की मौत हुई, उनमें पांच महिलाएं हैं. जबकि मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल हैं. बच्चों की उम्र 6 साल से कम थी.
ज़िला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. इधर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मृतकों के निधन पर शोक जताया है.