कला

राइज़िंग स्टार बने बैनेट दोसांझ

मुंबई | संवाददाता: बैनेट दोसांझ भारत के पहले राइज़िंग स्टार चुने गये हैं.

दूसरे नंबर पर मैथिली ठाकुर रहीं. कलर्स टीवी के गायकी के कार्यक्रम राइज़िंग स्टार में “मैं जहां रहूं, मैं कहीं भी रहूं, तेरी याद साथ है” गा कर बैनेट दुसांझ 77 प्रतिशत वोट पाये. मैथिली को एक प्रतिशत कम वोट मिले.

मैथिली ने बड़े गुलाम अली ख़ान साहब का ‘याद पिया की आये’ गा कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. लेकिन इस गीत के चयन के साथ ही तय हो गया था कि मैथिली दौड़ में पिछड़ गई हैं. असल में इस कार्यक्रम में वोटिंग करने वाले दर्शकों के एक बड़े समूह के लिये बड़े गुलाम अली ख़ान साहब का यह महान गीत अनसुना रहा है, उसकी तुलना में राहत फतेह अली खान के फ़िल्मी गीत को दर्शकों ने ज़्यादा सराहा.

जिन प्रतिभागियों को पीछे छोड़ कर बैनेट और मैथिली आगे आये थे, उनमें विक्रमजीत सिंह और अंकिता कुंडू भी शामिल थे.

4 फरवरी से शुरु हुये गायन के इस पहले लाइव कार्यक्रम में शंकर महादेवन, दिलजीत दोसांझ और मोनाली ठाकुर प्रत्येक शो में जज के बतौर उपस्थित रहे. अंतिम दिन यानी रविवार को फिल्म अभिनेता अनिल कपूर भी उपस्थित थे. इत्तेफाकन विजेता बैनेट दोसांझ, जज दिलजीत दोसांझ, दोनो ही पंजाब के दोसांझ गांव के हैं.

error: Content is protected !!