रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को मारी गोली, फिर किया खुदकुशी
मुरैना|डेस्कः मध्यप्रदेश के मुरैना में एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद फौजी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
बताया जा रहा है कि फौजी ने इससे पहले अपने दोनों बेटों को भी मारने की कोशिश की, लेकिन दोनों बच्चे उसे धक्का देकर भाग निकले.
पुलिस के मुताबिक घटना मुरैना के विक्रम नगर में मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे की है. यहां देवेंद्र गुर्जर (45) अपनी पत्नी माधुरी (43) और दो बेटों सौरभ (15) और गौरव (17) के साथ रहते थे.
बताया गया कि मंगलवार तड़के देवेंद्र की किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया.
आवेश में आकर उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से पत्नी माधुरी को गोली मार दी.
इसके बाद फौजी ने अपने बेटों को जगाया. बेटों के जागते ही बेटे सौरभ की कनपटी पर रिवाल्वर टिका दिया.
इसे देख दोनों भाई पिता को धक्का देकर घर के नीचे की ओर भाग गए. इसके बाद एक और गोली चलने की आवाज आई.
हिम्मत कर दोनों भाई वापस कमरे में गए तो पिता जमीन पर पड़े हुए थे. उस समय तक माधुरी की सांस चल रही थी, जबकि देवेन्द्र की मौत हो चुकी थी.
दोनों भाइयों ने घटना की सूचना फोन कर अपने मामा को दी. तब तक पड़ोसी भी पहुंच गए.
दोनों भाई पड़ोसियों के साथ मिलकर मां को पास के अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस को बेटे सौरभ ने बताया कि पिताजी नींद की गोलियां खाया करते थे.
उन्होंने बताया कि पिताजी भारतीय सेना से 5 साल पहले रिटायर हुए थे.
वर्तमान में धौलपुर में वेयर हाउस पर सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे.
पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे क्या वजह है फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है.