कलारचना

बालीवुड की रेशमा को श्रद्धांजलि

मुंबई | एजेंसी: रेशमा के निधन से भारतीय फिल्म जगत शोकाकुल है. उनके निधन पर फिल्म जगत और अन्य क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों ने अपनी शोक संवेदनाएं ट्विटर के जरिए व्यक्त कीं. अभिनेता कबीर बेदी ने इस गायिका द्वारा ‘लंबी जुदाई’ पर दी गई प्रस्तुति को याद किया और लिखा, “रेशमा द्वारा गीत ‘लंबी जुदाई’ पर दी गई प्रस्तुति की याद में. न भूली जा सकने वाली ‘लंबी जुदाई’.”

फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने लिखा, “ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें रेशमा, आप हमारे लिए तोहफा थीं.”

लेखक और पत्रकार सादिया दहलवी ने ट्वीट किया, “अभी रेशमाजी के निधन के बारे में सुना. पिछले कई दशकों में उनसे हुई मुलाकात और कई बार सुने उनके गीत याद करती हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.”

समाचार पत्र डॉन के मुताबिक गायिका लंबे अर्से से गले के कैंसर से जूझ रही थीं और रविवार तड़के लाहौर में अंतिम सांस ली.

रेशमा पाकिस्तान की लोक गायिकाओं में सबसे अधिक विख्यात थीं. वह वर्ष 1960 में टेलीविजन पर अवतरित हुईं और पाकिस्तान के साथ साथ भारतीय फिल्मोद्योग के लिए भी गीत रिकॉर्ड किए.

उनके विख्यात गीतों में ‘दमा दम मस्त कलंदर’, ‘हाय ओ रब्बा नहीं लगदा दिल मेरा’, ‘सुन चरखे दी मिट्ठी-मिट्ठी कूक माहिया मैंनू याद औंदा’, ‘वे मैं चोरी चोरी’, ‘अंखियां नू रहने दे अंखियां दे कोल कोल’ और ‘लंबी जुदाई’ शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!