रायपुर

रायपुर निगम के 70 वार्डों का आरक्षण, 23 महिलाओं के लिए सुरक्षित

रायपुर|संवाददाताः राजधानी रायपुर के नगर निगम के 70 वार्डों में आरक्षण की प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो गई. 70 वार्डों में 23 वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित हो गई है. इनमें से 8 वार्ड को महिलाओं के लिए रिजर्व किया गया है.

इसी तरह 9 वार्ड एससी और 3 वार्ड को एसटी के लिए आरक्षित किया गया है. इनमें से एससी के 9 में 3 और एसटी के 3 में 1 वार्ड महिला के लिए सुरक्षित किया गया है. बाकी के 35 वार्ड में 11 वार्ड सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित है. आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शहीद स्मारक भवन में सूची चस्पा कर दी गई है.

आरक्षण प्रक्रिया में सबसे खास बात यह है कि महापौर का मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित हो गया है.

इसी तरह में ब्राह्मण पारा वार्ड भी ओबीसी के लिए रिजर्व हो गया. वहीं नेता प्रतिपक्ष समेत कई दिग्गज पार्षदों के वार्ड आरक्षित हो गए हैं.

ये 23 वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित

70 वार्डों में 23 वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया है उनमें वार्ड 70 संत रविदास वार्ड, 52 राजेन्द्र प्रसाद वार्ड, 64 विपिन बिहारी सूर वार्ड, 32 महर्षि वाल्मीकि वार्ड (महिला), 68 डॉ खूबचन्द बघेल वार्ड (महिला), 40 पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, 16 वीर शिवाजी वार्ड, 43 ब्राह्मण पारा वार्ड, 37 शहीद चुनामनी, 60 चंद्रशेखर वार्ड, 15 कन्हैया लाल बाजारी वार्ड, 17 ठक्कर बापा (महिला), 14 रमण मंदिर वार्ड, 47 मदर टैरेसा वार्ड, 54 कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड (महिला), 8 महात्मा गांधी वार्ड (महिला), 65 महामाया मंदिर वार्ड (महिला), 31 नेताजी सुभाष चन्द्रबोस वार्ड (महिला), 69 माधव राव स्प्रे वार्ड, 25 संत रामदास वार्ड, 27 इंदिरा गांधी वार्ड, 18 बाल गंगाधर तिलक वार्ड और 36 तात्यापारा वार्ड (महिला) के लिए आरक्षित किया गया है.

सामान्य महिला के लिए 11 वार्ड

वार्ड 45 मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड, 12 कालीमात वार्ड, 51 लाल बहादुर शास्त्री, 59 मोरेश्वर राव वार्ड, 39 ठाकुर प्यारेलाल वार्ड, 5 बंजारी माता वार्ड, 67 भक्तमाता कर्मा वार्ड, 58 शहीद पंकज विक्रम, 21 शहीद भगतसिंह वार्ड, 24 सरदार बल्लभ भाई पटेल, 41 पंडित सुंदर लाल शर्मा वार्ड को सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है.

ये वार्ड एससी के आरक्षित

वार्ड 2 पं. जवाहर लाल नेहरू, वार्ड 2 संत कबीरदास, वार्ड 6 बीरांगना अवंति बाई, वार्ड 23 शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड, वार्ड 26 दानवीर भामाशाह, वार्ड 29 गुरु गोविन्द सिंह, वार्ड 46 सिविल लाइन, वार्ड 50 पं, विद्याचरण शुक्ल और 53 बाबू जगजीवन राम वार्ड को एससी के रिजर्व किया गया है. इनमें से वार्ड 26 दानवीर भामाशाह, वार्ड 46 सिविल लाइन और 23 शहीद मनमोहनसिंह बक्शी वार्ड से एससी महिला चुनाव लड़ सकती हैं.

error: Content is protected !!