बाज़ार

रिलायंस इंडस्ट्रीज लायगी देश में धन

मुंबई । एजेंसी: भारत की धीमी अर्थव्यवस्था के लिये रिलायंस इंडस्ट्रीज अगले कुछ महीनो में 3.8 अरब डालर लाने वाली है. यह पैसा कई फाइनैंशल इंस्टिट्यूशंस, एग्जिम बैंक और एक्सपोर्ट क्रेडिट एजेंसियों से जुटाया जायेगा. फिलहाल विदेशों से पैसा जुटाने का चलन बढ़ा है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज अगस्त में 1.75 अरब डॉलर के लोन की शर्तें फाइनल कर रही है. गौर तलब है कि 2008 में कंपनी ने कई करेंसी में 1.2 अरब डॉलर का लोन लिया था. उसे चुकाने के लिए रिलायंस यह पैसा जुटा रही है. वह 6 साल के लिए 55 करोड़ डॉलर का नया लोन भी ले रही है. कंपनी ईसीबी रूट से सितंबर में 60 करोड़ डॉलर जुटाएगी. वह एग्जिम बैंक से और 1.5 अरब डॉलर लोन की बात कर रही है. रिलायंस के प्रवक्ता ने कंपनी के फंड जुटाने के प्लान विस्तार से बताने से इंकार कर दिया है.

ज्ञात्वय रहे कि भारतीय कंपनियों को विदेशी मार्केट्स से उधार लेने में मदद के लिए सरकार एक्सटर्नल कमर्शल बॉरोइंग (ईसीबी) नॉर्म्स में छूट देने जा रही है. इससे कैपिटल इनफ्लो भी बढ़ेगा और रुपए को मजबूत करने में मदद मिलेगी.

error: Content is protected !!