कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास जल्द हो: तोगड़िया
शिमला | समाचार डेस्क: वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया ने तीन माह के भीतर कश्मीरी पंडितो के पुनर्वास करवाने के लिये केन्द्र तथा राज्य सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि यदि ऐसा नहीं होता तो आंदोलन किया जायेगा. विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास में हो रहे विलंब पर रविवार को चेतावनी दी और कहा कि वे 25 सालों से विस्थापित हैं और उन्हें जम्मू एवं कश्मीर में तीन महीनों के अंदर बसाया जाना चाहिए. यहां एक जनसमूह को संबोधित करते हुए तोगड़िया ने केंद्र तथा जम्मू एवं कश्मीर सरकार को चेतावनी दी कि उनके पुनर्वास में विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
विहिप नेता ने कहा कि उन्हें उनकी मर्जी के मुताबिक बसाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “अलगाववादियों को यह कहने का कोई अधिकार नहीं कि कश्मीरी पंडित कहां रहेंगे.”
तोगड़िया ने यह भी कहा कि उनके पुनर्वास में विलंब की सूरत में विहिप जम्मू एवं कश्मीर की ओर एक मार्च शुरू करेगा. तोगड़िया ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास का विरोध करने वाले अलगाववादियों की गिरफ्तारी की मांग की.