रियलिटी शो क्यों सफल ?
नई दिल्ली | मनोरंजन डेस्क: सनी लियोन ने भारत में रियलिटी शो के सफल होने का राज बताया है. सनी के अनुसार रियलिटी शो में लोगों को दूसरों के निजी जिंदगी में झांकने का मौका मिलता है इसलिये लोग इसे देखते हैं. सनी का मानना है कि लोगों को दूसरों के बारें में ज्यादा उत्सुकता होती है. इस मानवीय उत्सुकता के कारण रियलिटी शो कामयाब होते हैं. सनी रियलिटी शो ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ की मेजबानी कर रही हैं. उनका मानना है कि रियलिटी शो इसलिए लोगों के आकर्षण का केंद्र बनते हैं, क्योंकि लोग दूसरों की जिंदगी के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं.
सनी ने कहा, “हम विभिन्न कार्यक्रम इसलिए देखते हैं, क्योंकि वे हमें मजेदार लगते हैं. हमें दूसरे लोगों की जिंदगी के बारे में जानना मजेदार लगता है, इसलिए मनोरंजन जगत में रियलिटी शोज इतने सफल होते हैं.”
‘स्प्लिट्सविला’ ‘प्यार की खोज’ का शो है, जिसमें लड़के और लड़कियां ‘विला’ में रहने के लिए एक-दूसरे से लड़ते दिखाई देते हैं.
शो के पिछले संस्करणों में प्रतिभागियों के बीच काफी मौखिक झगड़े दिखाए गए थे.
सनी तीसरी बार इसकी मेजबानी कर रही हैं. उनका कहना है कि इस बार के संस्करण में काफी मजेदार और अलग स्थितियां हैं.
उन्होंने कहा, “यह संस्करण महिलाओं के शासन के बारे में है.”