बाज़ार

RBI के कारण शेयर 30 हजारी

मुंबई | समाचार डेस्क: आरबीआई द्वारा अपनी नीतियों में बदलाव की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार 30 हजारी हो गया. उल्लेखनीय है कि आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती किये जाने से महंगाई घटने के आसार हैं वहीं, विदेशी निवेशक ब्याज घटने से जमकर खरीददारी कर रहें हैं. गौरतलब है भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को मुख्य नीतिगत दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की. रिजर्व बैंक के इस कदम से महंगाई में कमी आने की उम्मीद की जा रही है. रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की गई, जिसके बाद यह 7.75 प्रतिशत से घटकर 7.5 प्रतिशत हो गई है, जबकि रिवर्स रेपो दर 6.75 प्रतिशत से घटकर 6.5 प्रतिशत हो गई है.

इससे देश के शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबारों में तेजी का रुख देखा गया. आरबीआई के मुख्य नीतिगत दरों में 25 आधार अंक की कटौती के कारण मुख्य सूचकांक सेंसेक्स ऐतिहासिक ऊंचाई दर्ज करते हुए 30,000 के पार पहुंच गया.

हालांकि, सुबह 9.54 बजे सेंसेक्स 258.22 अंकों की तेजी के साथ 29,851.95 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 71.20 अंकों की तेजी के साथ 9,067.45 पर कारोबार करते देखे गए.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 343.54 अंकों की तेजी के साथ 29,937.27 पर खुला और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 112.90 अंकों की तेजी के साथ 9,109.15 पर खुला.

error: Content is protected !!