बाज़ार

आर्थिक वृद्धि पर ध्यान दे रिजर्व बैंक: चिदंबरम

नई दिल्ली । एजेंसी : वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि रिजर्व बैंक को केवल मूल्यों की स्थिरता को ही सुनिश्चित नही करना चाहिये वरन् वृद्धि को प्रोत्साहित करना चाहिये. उन्होनें कहा कि रोजगार के
अवसर भी पैदा किया जाना चाहियें.

उनके अनुसार विश्व भर में केन्द्रीय बैंको की भूमिका के प्रति सोच में बदलाव आया है. इन्हे न केवल मुद्रास्फिति वरन् मूल्य स्थिरता, वृद्धि और रोजगार के मौके भी बढ़ाना चाहिये.

चिदंबरम का यह बयान रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की पहली तिमाही समीक्षा से एक दिन पहले आया है. उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक इस समीक्षा में भारी उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रही विनिमय दर, नकदी संकट और वृद्धि में नरमी के मुद्दे पर विचार करेगा.

चिंदबरम ने कहा, ‘दरअसल, केंद्रीय बैंक और सरकार के बीच यह प्रतिरोध व्यावहारिक है, यह एक तरह से स्वस्थ प्रतिरोध है. मैं यह नहीं कह रहा कि यह गलत है, यह शायद स्वस्थ टकराव है.’

error: Content is protected !!