मास्टर ब्लास्टर को डी लिट
रायपुर | संवाददाता: रविशंकर विश्वविद्यालय सचिन तेंदुलकर को डी लिट की मानद उपाधि से अलंकृत करेगा. डी लिट की उपाधि प्रदान करने के लिये बनी विश्वविद्यालय की समिति ने क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर तथा वैज्ञानिक सीएनआर राव के नाम की अनुशंसा की है. गौरतलब है कि इन दोनों को पिछले वर्ष भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया था.
26 जुलाई को रविशंकर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह रायपुर में होना है जिसमें डी लिट की उपाधि दी जायेगी. इस दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी हिस्सा लेंगे. सचिन तेंदुलकर तथा सीएनआर राव को डी लिट की उपाधि देने के प्रस्ताव का 16 जून को होने वाली विश्वविद्यालय की कार्य परिषद अनुमोदन करेगी. डी लिट की उपाधि लेने के लिए सचिन आएंगे या नहीं, यह उनकी सहमति पर ही निर्भर करेगा, लेकिन विश्वविद्यालय को उनकी सहमति मिलने का पूरा भरोसा है.
राष्ट्रपति ने दीक्षांत समारोह के लिये एक घंटे का समय दिया है. इस दरमियान ही सचिन तेंदुलकर तथा सीएनआर राव को डी लिट की उपाधि दी जायेगी. उनके साथ रविशंकर विश्वविद्यालय के पीएचडी पाने वाले छात्र-छात्राओं के भी उपाधि दी जायेगी.