नतीजे बंद कर देंगे कांग्रेस की बोलती: रमन
कवर्धा | एजेंसी: डॉ. रमन सिंह का कहना है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस की बोलती बंद हो जाएगी.
यहां अपने पत्नी वीना सिंह और भाई आनंद सिंह के साथ वोट डालने पहुंचे रमन सिंह ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के लोग प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट डाल रहे हैं.
वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर वर्मा के गांव जोगी दल्ली में दोपहर 12 बजे तक 50 प्रतिशत मतदान हो गया. इसके अलावा पूरे क्षेत्र में 40 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.
पूरे जिले में 32.58 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. राजनांदगांव शहरी क्षेत्र में भी 11 बजे तक भारी भीड़ उमड़ी. कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं.