ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ विशेषताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ में बढ़ गए बलात्कार के मामले

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में बलात्कार की घटनाएं पिछले साल की तुलना में इस साल और बढ़ गई हैं. हालांकि 2024 ख़त्म होने में अभी कई दिन बचे हुए हैं.

लेकिन इस साल 11 महीनों में ही बलात्कार के मामले, पिछले साल के आंकड़े के पास पहुंच गए हैं. हालत ये है कि राज्य के बिलासपुर, कोरबा और सरगुजा जैसे ज़िलों में तो बलात्कार के आंकड़ों में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी हुई है.

राज्य सरकार के तमाम दावों के बाद भी राज्य में महिलाओं के ख़िलाफ़ होने वाले अपराध की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है.

पिछले साल यानी 2023 में छत्तीसगढ़ में बलात्कार की कुल 2693 घटनाएं हुई थीं. लेकिन इस साल यानी 2024 में जनवरी से नवंबर तक में ही यह आंकड़ा 2691 पर पहुंच गया.

2023 में बिलासपुर ज़िले में बलात्कार की 172 घटनाएं हुईं थी. इस साल 11 महीनों में ही यह आंकड़ा 177 तक पहुंच गया.

इसी तरह 2023 में सरगुजा ज़िले में महिलाओं से बलात्कार के 122 मामले दर्ज किए गए थे. लेकिन इस साल जनवरी से नवंबर में ही यह आंकड़ा 160 तक पहुंच गया.

कोरबा ज़िले में तो बलात्कार के 107 मामले पिछले साल दर्ज किए गए थे. इस साल यह आंकड़ा भी 177 तक पहुंच गया.

error: Content is protected !!