कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ में बढ़े बलात्कार के मामले
रायपुर | संवाददाता: कांग्रेस पार्टी की सरकार में छत्तीसगढ़ में बलात्कार के मामले में भारी बढ़ोत्तरी हुई है. राज्य सरकार के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार राज्य में हर दिन बलात्कार के औसतन 6.44 मामले दर्ज़ किये जा रहे हैं.
2018 में यह आंकड़ा 5.72 था. छत्तीसगढ़ में बलात्कार के मामलों की यह बढ़ोत्तरी चौंकाने वाली है.
भूपेश बघेल ने जब से मुख्यमंत्री का पद संभाला है, तब से इस साल जनवरी तक के अपराध के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. 17 दिसंबर 2018 से इस साल 31 जनवरी 2020 के 411 दिनों में राज्य में हत्या के 1018 मामले दर्ज़ किये गये.
इसी तरह भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में लूट के 498, चोरी के 8213 और अपहरण के 2994 मामले दर्ज़ किये गये.
इन 411 दिनों में राज्य में महिलाओं के साथ बलात्कार के 2649 मामले दर्ज़ किये गये. यानी हर दिन 6.44 महिलाओं के साथ राज्य में बलात्कार की घटनाये हुईं.
इसके उलट 2018 में बलात्कार के कुल 2091 मामले दर्ज़ किये गये थे. हर दिन के आंकड़ों के हिसाब से यह 5.72 था.