नाबालिग आदिवासी से पुलिस ने किया रेप
सुकमा | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबल के जवानों द्वारा नाबालिग आदिवासी के साथ कथित रेप का मामला तुल पकड़ता जा रहा है.
हालांकि पुलिस इस घटना से इंकार कर रही है लेकिन इस मामले में न तो पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज की गई है और ना ही पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है.
पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि रविवार को सुरक्षाबलों का एक दस्ता तड़के चार बजे गांव पहुंचा और पूरे गांव को घेरने के बाद नाबालिग बच्ची के साथ एक जवान ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के परिजन जब बच्ची की चीख-पुकार सुन कर उसे बचाने के लिये आगे आये तो उनके साथ मारपीट की गई.
इधर इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि जिस इलाके में राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह घूम रहे हैं, उसी इलाके में उनके सुरक्षाबल के जवान आदिवासियों के साथ बलात्कार कर रहे हैं. इस तरह की घटना बताती है कि सुरक्षाबल के जवानों को राज्य सरकार ने खुली छूट दे रखी है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और विधायक भूपेश बघेल ने अपने एक बयान में कहा है कि चिंतागुफा में आदिवासी किशोरी से जवानों द्वारा दुष्कर्म बेहद शर्मनाक घटना है. आरोपी जवानों को बचाने की कोशिश की जा रही है और पीड़िता को चिकित्सा सुविधा भी नहीं कराई जा रही है. पुलिस साजिश बताकर पल्ला झाड़ रही है और मुख्यमंत्री ने चुप्पी साध रखी है. यह बहुत गंभीर मामला है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
इधर ज़िले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने पूरे मामले को बेबुनियाद बताते हुये कहा है कि यह सुरक्षाबल के जवानों को बदनाम करने की कोशिश है.