कलारचना

बाक्स ऑफिस में ‘मर्दानी’ दिखा गई रानी

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: कौन कहता है कि फिल्मों में सच्चाई नहीं होती? रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी’ तो वास्तव में रोज-बरोज घटने वाली घटनाओं पर ही आधारित है. इसी कारण से बाक्स ऑफिस पर ‘मर्दानी’ लगातार कमाई कर रही है. अपने पहले सप्ताह में ‘मर्दानी’ ने करीब 20 करोड़ रुपयों की कमाई की. रिकॉर्ड तोड़ कमाई न करने के बावजूद फिल्म ‘मर्दानी’ का बाक्स ऑफिस में टिक जाना इस बात का सबूत है कि इसकी कहानी की सच्चाई को दर्शकों ने पसंद किया है.

उल्लेखनीय है कि रानी मुखर्जी के ‘मर्दानी’ को मध्यप्रदेश तथा उत्तरप्रदेश जैसे बड़े राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. गौर से देखे तो निकट भविष्य में रिलीज हुए किसी फिल्म को टैक्स फ्री नहीं किया गया है. इससे साबित होता है कि रानी मुखर्जी के ‘मर्दानी’ का मर्द भी कायल हैं.

फिल्म ‘मर्दानी’ में रानी मुखर्जी के सशक्त अभिनय ने महिला पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार को पर्दे पर जीवंत कर दिया है. राजा नटवरलाल में भी इतनी मर्दागनी नहीं है कि इस ‘मर्दानी’ का मुकाबला कर सके. कुल मिलाकर फिल्म ‘मर्दानी’ बाक्स ऑफिस में सफल रही है.

error: Content is protected !!