रणदीप हुड्डा ने की ‘शांती’ की अपील
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: देश के सामने संकट हो तथा बॉलीवुड पीछे रहे ऐसा अमूमन होता नहीं है. बॉलीवुड ने हर संकट की घड़ी में देशवासियों का साथ दिया है. पिछले आठ दिनों से आरक्षण की मांग पर पड़े जाट आंदोलन के हिंसक हो जाने के बाद हरियाणा के रोहतक के जाट अभिनेता रणदीप हुड्डा ने आंदोलनकारियों से शांति से अपनी बात रखने की अपील की है. अपने जाट भाइयों को हरियाणवी में संबोधित करते हुये उन्होंने ट्वीट किया कि पूरे देश ने उनकी आवाज सुन ली है अब मामले का राजनीतिकरण न करें. जाट समुदाय से संबंधित बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने हरियाणा में आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे जाट समुदाय से आग्रह किया है कि वे हिंसा का सहारा न लें और शांतिपूर्ण ढंग से समस्या का हल निकालें. रणदीप ने शनिवार को अपनी मातृ भाषा हरियाणवी में कई ट्वीट किए.
उन्होंने लिखा, “राम राम. अपने घर को ही जलाने का क्या फायदा? केवल बातचीत से ही इस समस्या का हल निकल सकता है. भाइयों, कृपया यह तोड़फोड़ बंद करो. जाट विरोध, जाट आरक्षण.”
Ram RamApne hi ghar mein aag lagane ka Kya fayda?Baat cheet se hi baat aage badhegi.Bhai Ya tod phod band karo #JatProtest #JatReservation
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) 20-फ़रवरी-2016
उन्होंने यह भी लिखा, “उन्माद की जरूरत नहीं है. मामले का राजनीतिकरण न करें. पूरे देश ने आपकी समस्या सुनी है. अब यह तोड़फोड़ बंद करें. आगे बढ़ें और अपनी मांगें शांतिपूर्ण ढंग से रखें.”
राम राम गाम आलों। इब पूरे देश नै सुन ली। बस बंद करो तोड़ फोड़। इब बातचीत तै शांती तै आगे बढ़ो अर अपणी माँग रक्खो #JatProtest #JatReservation
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) 20-फ़रवरी-2016
जाट समुदाय ने सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है.
हरियाणा से मिली खबरों के मुताबिक, आंदोलनकारियों की भीड़ में घुसे असामाजिक तत्व कई स्थानों पर सरकारी संपत्तियों, बसों और दूसरे निजी वाहनों और संपत्तियों को आग लगा रहे हैं, लूटपाट मचा रहे हैं और सड़क और रेल मार्ग बाधित कर रहे हैं. हरियाणा के जाट आंदोलन के कारण दिल्ली में जल संकट हो सकता है. बहरहाल, रणदीप हुड्डा की अपील का युवा जाटो पर क्या असर होता है वही देखना है क्योंकि वही ज्यादा तोड़फोड़ कर रहे हैं.