कलारचना

रणबीर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- निभा रहा हूं राम का किरदार

मुंबई|डेस्कः बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर ने फिल्म ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाने पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कंफर्म कर दिया है कि फिल्म रामायण में वह काम कर रहे हैं और भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने पहले पार्ट की शूटिंग खत्म कर ली है और दूसरे पार्ट की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे. फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी हैं.

हाल ही में अभिनेता रणबीर सिंह एक फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने पहुंचे थे.जहां उन्होंने पहली बार ‘रामायण’ के बारे में बात की और इसे अपना ड्रीम रोल बताया है.

रणबीर ने कहा बस उस कहानी का हिस्सा बनने के लिए मैं राम जी की भूमिका निभाने के लिए बहुत विनम्र हूं. यह मेरे लिए एक सपना है. यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें सब कुछ है. यह सिखाता है कि भारतीय संस्कृति क्या है. फिल्म परिवार और पति-पत्नी के रिश्तों के महत्व के बारे में भी बताती है.

रणबीर ने कहा कि मेरे बचपन के दोस्त नमित मल्होत्रा इस फिल्म को बड़े जुनून से बना रहे हैं. उसके पास शानदार कलाकारों की टीम है. क्रिएटिव लोगों और क्रू की मदद से इस फिल्म को बहुत ही अच्छे तरीके से दुनिया भर में रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म दो पार्ट में आएगी. पहले भाग की शूटिंग पूरी कर ली है.

दीवाली पर देगी दस्तक

फिल्म ‘रामायण’ का पहला भाग साल 2026 में दीवाली के मौके पर रिलीज होगा.

दूसरा भाग एक साल बाद 2027 में दीवाली पर ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

फिल्म में टीवी स्टार रवि दुबे लक्ष्मण का किरदार निभाएंगे. जबकि यश ने राज खोला है कि वह रावण की भूमिका निभाएंगे.

इनके अलावा साउथ एक्ट्रेस साईं पल्लवी सीता के किरदार में नजर आएंगी.

इससे पहले ‘रामायण’ के सेट से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसमें रणबीर और साईं को भगवान राम और सीता के रूप में देखा गया था.

‘एनिमल पार्क’ में डबल रोल

इसके अलावा रणबीर के पास संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल पार्क’ भी है.

उन्होंने ‘एनिमल पार्क’ को लेकर खुलासा किया कि टीम अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रही है और शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी.

अभी डायरेक्टर दूसरी फिल्म बना रहे हैं. वे ‘एनिमल पार्क’ को एक ट्राइलॉजी में बनाना चाहते थे.

error: Content is protected !!