आत्महत्या से खुश नहीं है रेप पीड़िता का भाई
नई दिल्ली: जेल में गैंगरेप के मुख्य आरोपी राम सिंह की आत्महत्या को लेकर गैंगरेप की पीड़िता के भाई ने कहा कि मैं इस बात से बहुत खुश नहीं हूँ क्योंकि मैं चाहता था कि उसे सार्वजनिक तौर पर फांसी हो. उसे अपनी शर्त पर मरते हुए देखना अनुचित लगता है.
गौरतलब है कि तिहाड़ जेल में कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले दिल्ली गैंगरेप के मुख्य अभियुक्त राम सिंह उस बस के चालक था, जिसमें इस सामूहिक बलात्कार को अंजाम दिया गया था.
गैंगरेप की पीड़िता के भाई ने कहा कि राम सिंह को फांसी पर लटकाया जाना चाहिए था. उसे सार्वजनिक तौर पर फांसी दी जानी चाहिए थी. राम सिंह को मालूम था कि उसके खिलाफ मजबूत सबूत हैं और उसे मौत की सजा मिल सकती है. मामले की सुनवाई प्रतिदिन हो रही है और अप्रैल तक अदालत का फैसला भी आ जाएगा. पीड़िता के भाई ने कहा कि मुझे लगता है कि वह घटना को लेकर खुद को दोषी समझ रहा था, क्योंकि उसने एक निर्दोष के साथ बर्बर कृत्य किया था. पीड़िता के भाई ने उम्मीद जताई कि बाकी सभी अभियुक्त अपनी मौत का इंतजार करेंगे.