रमेन डेका ने ली छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के पद की शपथ
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के नये राज्यपाल रमेन डेका ने बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली.
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने उन्हें राजभवन के दरबार हाल में राज्यपाल पद की शपथ दिलाई.
वे छत्तीसगढ़ के दसवें राज्यपाल हैं.
पद और गोपनीयता की शपथ से पहले उन्होंने आकाशवाणी चौक स्थित मां काली मंदिर में जाकर दर्शन-पूजन किया और प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की.
उनकी पत्नी श्रीमती रानी डेका काकोटी एवं अन्य परिजन भी उपस्थित थे.
मंगलवार को उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ विकास के परिदृश्य में तेजी से उभर रहा है. यहां विकास को नये स्तरों पर पहुंचाने हम काम करेंगे.
रमेन डेका ने कहा था वे केंद्र और राज्य के बीच फैसिलिटेटर की भूमिका निभाएंगे ताकि प्रदेश का विकास तेजी से हो.
उन्होंने कहा था कि वे असम और छत्तीसगढ़ के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए भी काम करेंगे.
1 मार्च 1954 को असम के कामरूप जिले के सुआलकुची में जन्मे रमेन डेका मंगलदोई लोकसभा सीट से दो बार भाजपा के सांसद रह चुके हैं.
वे भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं और उन्होंने असम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की भी कमान संभाली है.