कृषि

170 बोरी अवैध धान जप्त

रामानुजगंज | संवाददाता: रामानुजगंज नगर से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम चिनिया के घने जंगलों के बेलवाछेवरा घाट में धान माफियाओं के द्वारा झारखंड का 170 बोरी धान लाते मुखबिर की सूचना पर एसडीएम और विजय नगर चौकी पुलिस ने जप्त कर लिया, वहीं झारखंड की ओर से कंहर नदी पार कर धान की बोरी को ला रहे श्रमिक भाग निकले.

इस संबंध में बताया गया कि धान खरीदी को लेकर समितियों में झारखंड का धान माफियाओं के द्वारा खपाया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर ग्राम चिनिया से घने जंगलों में दो किमी दूरी पर स्थित बेलवाछेवरा घाट में माफियाओं के द्वारा झार खंड के ग्राम अनहर से कंहर नदी के रास्ते धान लाया जा रहा है जो समितियों में खपाया जाता.

सूचना पाते ही एसडीएम पी आर निर्मल, खाद्य अधिकारी श्री राठौर के नेतृत्व में विजय नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंचे जहां माफिया के द्वारा एक ट्रेक्टर में लोड कर रहे थे जैसे ही पुलिस व अधिकारियों को देखा वे फरार हो गये.

एसडीएम पी आर निर्मल ने बताया कि मौके से एक ट्रैक्टर सहित 170 बोरी दान जप्त कर लिया गया है, जो विजय नगर पुलिस चौकी को सुरक्षा हेतु सुपुर्द किया गया है.

error: Content is protected !!