रमन सिरपुर महोत्सव का शुभारंभ करेंगे
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ सरकार के पर्यटन मंडल की ओर सिरपुर में चार जनवरी को शुरू होने वाले तीन दिवसीय सिरपुर राष्ट्रीय नृत्य और संगीत महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री रमन सिंह करेंगे.
महोत्सव सिरपुर के लगभग डेढ़ हजार वर्ष पुराने लक्ष्मण मंदिर के प्रांगण में होगा. शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री अजय चंद्राकर करेंगे. राज्य शासन के विशेष आमंत्रण पर समारोह के शुभारंभ कार्यक्रम में कोरिया गणराज्य के भारत स्थित राजदूत ली जूंग्यू ने अपने आने की सहमति दे दी है.
समारोह में महासमुंद के लोकसभा सांसद चंदूलाल साहू, विधायक विमल चोपड़ा और पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर, महासमुंद जिला पंचायत की अध्यक्ष सरला कोसरिया तथा ग्राम पंचायत सिरपुर की सरपंच पुष्पा यादव समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी.
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा सिरपुर में आयोजित किया जाने वाला यह दूसरा राष्ट्रीय नृत्य और संगीत महोत्सव है. पहला महोत्सव वर्ष 2013 में चार जनवरी से छह जनवरी तक वहां आयोजित किया गया था.