भूपेश बघेल एनआईए में शपथ दें-रमन
रायपुर | संवाददाता: मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि भूपेश बघेल में हिम्मत है तो वे एनआईए में शपथ देकर नाम बतायें.
कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के आरोपों पर मुख्यमंत्री रमन से तल्खी के साथ कहा कि कांग्रेस की एनआईए के सामने एक पर्ची देने तक की हिम्मत नहीं है. सिर्फ मीडिया में हिम्मत दिखाने से कुछ फर्क नहीं पड़ेगा.
एक दिन पहले भूपेश बघेल ने आरोप लगाया था कि झीरम कांड के लिये राज्य की भाजपा सरकार ने माओवादियों को करोड़ों रुपये दिये थे. बस्तर के झीरम में माओवादियों ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं समेत 28 लोगों की हत्या की थी.
भूपेश बघेल ने हाईकोर्ट में दायर एक याचिका का हवाला देते हुये कहा था कि पुलिस और माओवादियों के बीच सांठगांठ है और इससे संबंधित जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिये.
भूपेश बघेल की टिप्पणी पर जवाब देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को एनआईए के सामने शपथ-पत्र देना चाहिए. एनआईए जांच में जिसे लटका दे, वह लटक जाएगा. भूपेश बघेल हिम्मत दिखाएं.
रमन सिंह ने कहा कि केवल मीडिया में नेतागिरी नहीं चलती. झीरम घाटी नक्सल हमले की एनआईए जांच की घोषणा यूपीए सरकार ने ही की थी. आजकल उनकी बातों को लोग कितनी गंभीरता से लेते हैं, यह सबको पता है.