राज्योत्सव और दीपावली एक ही दिन, आयोजन को लेकर फंसा पेंच
रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह अभी तक 1 नवंबर को ही मनाया जाता रहा है. लेकिन इस साल राज्योत्सव और दीपावली का त्यौहार एक ही दिन है. इसलिए राज्योत्सव के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
आरंभिक तौर पर माना जा रहा है कि इस बार राज्योत्सव की औपचारिकता भले 1 नवंबर को निभा ली जाएगी. लेकिन तीन दिनों का मूल आयोजन दीपावली के बाद ही होगा. यह आयोजन 4 नवंबर से शुरू होकर 6 नवंबर तक चलेगा.
हालांकि इस पर अंतिम फैसला आना अभी बाकी है.
साथ ही समापन अवसर पर राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने पर विचार चल रहा है.
दीपावली 31 अक्टूबर या 1 नवंबर को मनाई जाएगी, इसे लेकर भी अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है.
यदि 1 नवंबर को दीपावली और 2 को गोवर्धन पूजा और 3 को भाईदूज का त्यौहार मना.या जाता है तो इस दौरान राज्योत्सव में भीड़ जुटाना मुश्किल होगा.
लोग त्यौहार मनाएंगे या राज्योत्सव के मेले में आएंगे, यह एक बड़ा सवाल बन गया है.
इन्हीं सब कारणों को देखते हुए राज्योत्सव की तारीख को आगे बढ़ाने पर विचार चल रहा है.
इस संबंध में मुख्य सचिव स्तर पर बैठक भी हुई है.
इसके साथ ही राज्योत्सव समारोह इस बार नवा रायपुर अटल नगर स्थित राज्योत्सव स्थल पर करने का निर्णय लिया गया है.
भाजपा शासनकाल में कई सालों तक राज्योत्सव नवा रायपुर में ही होता रहा है. लेकिन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार इसे रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित करती रही.
अब एक बार फिर साय सरकार, यह आयोजन नवा रायपुर में करना चाहती है.