कलारचना

रजनीकांत ने ‘लिंगा’ की कहानी नहीं चुराई

मदुरै | मनोरंजन डेस्क: फिल्म ‘लिंगा’ के रिलीज के पहले ही रजनीकांत उसके कहानी को चुराने के आरोपों से जूझ रहें हैं. फिल्म ‘लिंगा’ के रिलीज में किसी तरह की अड़चन न आ जाये इसके लिये रजनीकांत ने मद्रास हाई कोर्ट में केविएट दायर कर दिया है. जिसमें मांग की गई है कि उनके पक्ष को जाने बगैर कोई अंतरिम आदेश पारित न किया जाये. सुपरस्टार रजनीकांत ने मद्रास उच्च न्यायालय की पीठ को उनकी फिल्म ‘लिंगा’ पर उनका पक्ष जाने बगैर कोई भी अंतरिम आदेश देने से रोकने के लिए यहां सोमवार को एक आपत्ति अर्जी लगाई. रजनीकांत ने यह अर्जी नवोदित फिल्मकार के.आर. रवि रतिनम द्वारा एक लिखित याचिका में ‘लिंगा’ के निर्माताओं पर उनकी कहानी चुराने का आरोप लगाए जाने के बाद लगाई है.

न्यायमूर्ति एम. वेणुगोपाल ने तीन दिसंबर को मामला खारिज करते हुए याचिकाकर्ता को सलाह दी थी कि चूंकि यह निजी विवाद है, इसलिए लिखित याचिका दायर करने के बजाय सिविल या आपराधिक मामला दर्ज कराएं.

रजनीकांत के वकील संजय रामास्वामी इस मुकदमे में बुधवार को जिरह करेंगे.

के.आर. रवि कुमार निर्देशित ‘लिंगा’ 12 दिसंबर को रिलीज होनी है. फिल्म मुल्लापेरियर बांध के निर्माण पर आधारित बताई गई है.

error: Content is protected !!