यूपीएससी परीक्षा विवाद सुलझने के आसार
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: यूपीएससी परीक्षा पर चल रहे विवादों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि इसे एक सप्ताह के भीतर सुलझा लिया जाएगा. राजनाथ ने संवाददाताओं से कहा, “यूपीएससी परीक्षा से संबंधित मुद्दे का समाधान एक सप्ताह के भीतर कर लिया जाएगा.”
राजनाथ ने यूपीएससी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों द्वारा उठाए गए मुद्दों को सुलझाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया.
यूपीएससी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी सिविल सर्विसिस एप्टीट्यूट टेस्ट, सीसैट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे असमान करार देते हुए अभ्यर्थी इसे हटाने की मांग कर रहे हैं.
गौरतलब है कि यूपीएससी में सीसैट पैटर्न लागू करने से हिन्दी वाले छात्रों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तथा इसीलिये वे इसका विरोध कर रहें हैं. खबर है कि स्वंय प्रधानमंत्री मोदी इस विवाद को सुलझाना चाहते हैं.