खेलछत्तीसगढ़राजनांदगांव

राजनांदगांव में हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन

राजनांदगांव | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में देश की प्रतिष्ठित 72वीं महंत राजा सर्वेश्वरदास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का 72वां संस्करण 28 जनवरी से छह फरवरी के बीच नवनिर्मित एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. प्रतियोगिता में देश की ख्यातिनाम 23 टीमें हिस्सा लेंगी तथा नाक आउट पद्धति से प्रतियोगिता खेली जाएगी.

स्पर्धा की विजेता टीम को कप व 1.5 लाख रुपये नकद और उपविजेता टीम को कप व एक लाख रुपए नकद प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा प्रत्येक मैच में प्लयेर ऑफ द मैच व अन्य व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे.

राजनांदगांव जिले के कलेक्टर और स्टेडियम समिति के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने यहां पत्रकारों को बताया कि दिग्विजय स्टेडियम समिति द्वारा आयोजित यह हॉकी प्रतियोगिता 72वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. उन्होंने कहा, “इस स्पर्धा ने राजनांदगांव को हॉकी नर्सरी के रूप में एशिया में पहचान दिलाई है. इस वर्ष गौरव की बात यह है कि हॉकी नर्सरी के खेल प्रेमियों को यह प्रतिष्ठित प्रतिस्पर्धा एस्ट्रोटर्फ पर देखने को मिलेगी.”

ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता देश के वर्तमान हॉकी परिदृश्य में गत 71 वर्षो से निरंतर खेली जा रही है, और आज यह देश की बड़ी प्रतियोगिताओं में अग्रणी स्थान रखती है. इस बार देश के ख्यातिनाम 23 टीमों को प्रतियोगिता में प्रवेश दिया गया है.

इनमें उत्तर रेलवे अमृतसर, पंजाब पुलिस जालंधर, पश्चिम रेलवे मुंबई, बैंगलोर इलेवन, यू.पी. इलेवन, पूर्व रेलवे, कोलकाता, साउथ सेंटर सिकंदराबाद, मध्य रेलवे मुंबई, आई.सी.एफ. चेन्नई, उत्तर प्रदेश पुलिस लखनऊ, कोर ऑफ सिगल जालंधर, यूनियन बैंक मुंबई, सॉई हॉस्टल सुंदरगढ़, आर्या क्लब जालंधर, सॉई हॉस्टल रांची, सेल अकादमी राउरकेला, सॉई भोपाल, राजगंगपुर, हॉकी अकादमी सहित छत्तीसगढ़ की दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर, जिंदल स्टील रायगढ़, जिला हॉकी संघ राजनांदगांव एवं सॉई हॉस्टल राजनांदगांव टीमें प्रमुख हैं.

हॉकी नर्सरी के प्रशसंकों की रुचि को देखते हुए आयोजन समिति ने इस बार स्पर्धा लीग मुकाबले नॉक आउट पद्धति से कराने का फैसला किया है. पहले दौर में तीन दिन नाक आउट पद्धति से मैच खेले जाएंगे. इसके बाद 31 जनवरी से लीग आधार पर 12 टीमों के मध्य चार पूल बनाकर मैच खेले जाएंगे. प्रत्येक पूल की शीर्ष टीमों के मध्य पांच फरवरी को सेमीफाइनल मैच एवं छह फरवरी को इस बहुप्रतिष्ठित हॉकी स्पर्धा का फाइनल मैच दोपहर से खेला जाएगा.

अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के दौरान मैचों का निर्णय करने के लिए हॉकी इंडिया नई दिल्ली के निर्णायकों को नियुक्त किया गया है. अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक अनिल सिंह, नावेद जिया, संजय भाटिया, तरबेज खान, मनीष गौर, भूषण साव, गणेश प्रसाद शर्मा गन्नू, ज्ञानचंद जैन, धीरज बाग, किशोर धीवर निर्णायक के रूप में अपनी सेवाएं देंगे.

error: Content is protected !!