राजेश खन्ना की प्रतिमा लगेगी
मुंबई | एजेंसी : बॉलीवुड के पहले ‘सुपरस्टार’ कहे जाने वाले प्रख्यात सितारे राजेश खन्ना की पहली बरसी पर गुरुवार को देश की फिल्म राजधानी मुंबई में यहां उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. चैनल यूटीवी स्टार्स ने बुधवार को घोषणा की कि यहां बांद्रा बैंडस्टैंड प्रोमीनेड पर वॉक ऑफ स्टार्स पर खन्ना की प्रतिमा लगाई जाएगी.
चैनल की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया है, “यूटीवी स्टार्स राजेश खन्ना की अनोखी शैली और करिश्माई मुस्कुराहट को पीतल की एक बड़ी सी प्रतिमा में ढालकर उन्हें श्रद्धांजलि देगा. पीतल की प्रतिमा में फिल्मों में दी हुईं उनकी कई सारी पोज में से किसी एक को जीवंत रूप दिया जाएगा. फिल्मोद्योग के बड़े नामों के साथ खन्ना का परिवार इस प्रतिमा का अनावरण करेगा.”
अगले महीने की शुरुआत में यह प्रतिमा लगाई जाएगी. इसे यश चोपड़ा, राजकपूर और देवआनंद की प्रतिमाओं के साथ लगाया जाएगा.