कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन
नई दिल्ली | डेस्क : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का हृदयगति रुकने से निधन हो गया. आज तक चैनल में एक डिबेट के दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक आया.
कांग्रेस पार्टी की ओर से एक ट्वीट में उनके निधन की सूचना देते हुए संवेदना प्रकट की गई है. ट्वीट में लिखा गया है, “हम श्री राजीव त्यागी के आकस्मिक निधन से बहुत दुखी हैं. एक निष्ठावान कांग्रेसी और एक सच्चे देशभक्त. इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं.”
राजीव त्यागी ने बुधवार शाम को आख़िरी बार ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वो शाम 5 बजे टीवी चैनल आज तक पर चर्चा में शामिल होंगे. इसके बाद आज तक चैनल पर डिबेट के दौरान ही उन्हें परेशानी हुई.
We are deeply saddened by the sudden demise of Shri Rajiv Tyagi. A staunch Congressman & a true patriot. Our thoughts and prayers are with his families & friends in this time of grief. pic.twitter.com/yHKSlzPwbX
— Congress (@INCIndia) August 12, 2020
परिजनों के अनुसार राजीव त्यागी के घर में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए. बेहोशी की हालत में उन्हें यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
चैनल पर वे भाजपा नेता संबित पात्रा के साथ बहस कर रहे थे.
विश्वास नहीं हो रहा है कंग्रेस के प्रवक्ता मेरे मित्र श्री @RTforINDIA हमारे साथ नहीं है।
आज 5 बजे हम दोनो ने साथ में @aajtak पर डिबेट भी किया था।
जीवन बहुत ही अनिश्चित है …अभी भी शब्द नहीं मिल रहें
हे गोविंद राजीव जी को अपने श्री चरणो में स्थान देना🙏— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 12, 2020
राजीव त्यागी के निधन के बाद भाजपा नेता संबित पात्रा ने ट्वीट कर उनके निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि विश्वास नहीं हो रहा है कांग्रेस के प्रवक्ता मेरे मित्र राजीव त्यागी हमारे साथ नहीं हैं. आज 5 बजे हम दोनों ने साथ में एक टीवी चैनल पर डिबेट भी किया था. जीवन बहुत ही अनिश्चित है …अभी भी शब्द नहीं मिल रहे हैं. गोविंद राजीव जी को अपने श्री चरणो में स्थान देना.