राज ठाकरे अपने दम पर लड़ेंगे चुनाव
यवतमाल| डेस्कः महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने का ऐलान किया है.उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी इस बार 200 से 225 उम्मीदवार मैदान में उतारने वाली है.
राज ठाकरे यवतमाल के वणी में एक सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां किसी को कानून का डर नहीं है. पुलिस पर सरकार का दबाव इतना है कि पुलिस के हाथ में कुछ नहीं है.
48 घंटे में क्राइम खत्म करने का ऐलान
उन्होंने कहा कि एक बार मेरे हाथ में सत्ता दीजिए, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सिर्फ 48 घंटे में दिखा दूंगा कि राज्य किस प्रकार से चलाया जाता है.
उन्होंने कहा कि हम बता देंगे कि कानून व्यवस्था का डर क्या होता है. हम पूरे महाराष्ट्र में क्राईम खत्म कर देंगे.
ठाकरे ने कहा कि फिर महाराष्ट्र में कोई व्यक्ति, महिला की ओर गंदी नजर से देखने की हिम्मत नहीं करेगा. मुझे महाराष्ट्र पुलिस और मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है.
महाराष्ट्र की राजनीति हो गई है मैली
उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल काफी खराब हो गया है. यहां की राजनीति मैली हो गई है.
ठाकरे ने कहा कि जनता ने जिन्हें अच्छा समझकर वोट दिया था, वह बिक गए हैं. कौन किस पार्टी में है मुझे समझ नहीं आ रहा है.
उन्होंने कहा कि जनता के सामने अपना गुस्सा निकालने का तरीका विधानसभा चुनाव है.
बदलापुर में मासूम बच्चियों के साथ हुए अत्याचार पर राज ठाकरे ने कहा कि यह भयावह घटना है. पुलिस को एफआईआर दर्ज करने में 12 घंटे क्यो लग गए. ये कैसी कानून व्यवस्था है.
उन्होंने कहा कि पुलिस पर सरकारी दबाव कितना है, इसी से समझ सकते हैं. पुलिस ने अपनी मर्जी से कुछ किया तो उन्हें सस्पेंड कर दिया जाता है.