रायपुर दक्षिण में 13 नवंबर को मतदान
रायपुर| संवाददाताः चुनाव आयोग ने मंगलवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की घोषणा कर दी है.इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को परिणाम आएगा.
यह सीट पिछले 35 सालों से भाजपा के कब्जे में है. यहां के भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई है.
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 18 अक्टूबर को चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. इसी दिन गजट नोटिफिकेशन जारी होगा.
इसके बाद 18 अक्टूबर से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 25 अक्टूबर तक चलेगी.
नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी. इसके बाद 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
भाजपा का रहा है गढ़
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट है. इस सीट को भाजपा का गढ़ कहा जाता है. अब तक इस सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल ही लगातार चुनाव लड़ते आए हैं.
उन्होंने इस सीट से लगातार सात बार चुनाव जीता है.
इस बार लोक सभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर लोक सभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया था.
इस चुनाव में भी शानदार जीत दर्ज करते हुए बृजमोहन अग्रवाल सांसद बन गए. जिस वजह से यह सीट 21 जून को रिक्त घोषित की गई थी.
भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही दलों में उम्मीदवारों के नाम की चर्चा है. लेकिन अब तक किसी नाम पर अंतिम रुप से मुहर नहीं लगी है.