रायपुर, कोरबा और बीरगांव सामान्य वर्ग महिला के लिए आरक्षित
रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगमों के लिए महापौर और अध्यक्षों की आरक्षण की प्रक्रिया मंगलवार को राजधानी रायपुर में पूरी हो गई. लॉटरी के माध्यम से हुई इस प्रक्रिया में पांच नगर निगम की कमान महिलाओं के हाथों में आ गई है. जिसमें रायपुर, कोरबा, दुर्ग, रिसाली और बीरगांव सीट है. इनमें से रायपुर, कोरबा और बीरगांव सीट सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित हो गया है. इसी तरह दुर्ग ओबीसी महिला और रिसाली एससी महिला के लिए आरक्षित किया गया है.
रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में प्रदेश के 10 नगर निगमों में होने वाले चुनाव के लिए प्रदेश के सभी 14 नगर निगमों में महापौर का आरक्षण लॉटरी से किया गया.
हालांकि प्रदेश के चार निगम में अभी चुनाव नहीं होने हैं. इनमें रिसाली, भिलाई, बीरगांव और भिलाई-चरोदा निगम हैं.
यहां साल 2021 में चुनाव हुए हैं. लेकिन इन निगमों के लिए भी आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
बताया गया कि आरक्षण की प्रक्रिया 50 फीसदी आरक्षण के हिसाब की गई है.
14 नगर निगम में से 5 सीट महिला वर्ग के लिए आरक्षित हैं. आरक्षण में सामान्य वर्ग के लिए 7 सीट, ओबीसी वर्ग के लिए 4 सीट, एससी वर्ग के लिए दो सीट और एसटी वर्ग के लिए एक सीट आरक्षित हुई है.
इसमें एससी वर्ग के लिए एक महिला सीट, ओबीसी में एक महिला और तीन महिला सीट सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित की गई है.
जिसमें रायपुर- सामान्य महिला, बीरगांव-सामान्य महिला, दुर्ग- ओबीसी महिला, भिलाई-ओबीसी, भिलाई चरौदा-ओबीसी, बिलासपुर-ओबीसी, कोरबा-सामान्य महिला, धमतरी-समान्य, रायगढ़– एससी, अम्बिकापुर-एसटी, रिसाली- एससी महिला, चिरमिरी- सामान्य, जगदलपुर-सामान्य और राजनांदगांव-सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है.