पश्चिमी हवा से झुलस रहा रायपुर
रायपुर | एजेंसी: राजस्थान के रेतीले इलाके से आने वाली गर्म हवा अब छत्तीसगढ़ को झुलसाने लगी है.
सोमवार को राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई.
पूरा राज्य पश्चिम से आने वाली गर्म हवा की चपेट में है. रायपुर की तुलना में राज्य के बाकी हिस्से अपेक्षाकृत कुछ कम गर्म रहे. दुर्ग और बिलासपुर जैसे मैदानी इलाके के शहरों में सोमवार को अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया था. अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया था.
लालपुर मौसम केंद्र के सहायक मौसम विज्ञानी जे.के. इंगले के अनुसार, सोमवार को सूर्यास्त से पहले हवा में 40 फीसदी से ज्यादा नमी थी, जो दोपहर तक घटकर 12 फीसदी रह गई थी.
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. अप्रैल के दूसरे और तीसरे सप्ताह में तापमान और बढ़ने की संभावना है.