छत्तीसगढ़रायपुर

आधा दर्जन चोरियों के आरोपी पकड़ाए

रायपुर | संवाददाता: रायपुर में क्राइम ब्रांच ने चोरी के आधा दर्जन मामलों का खुलासा किया है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने-चांदी के जेवर, लेपटॉप और मोबाइल बरामद किया गया है. जिसकी कीमत करीब साढ़े 6 लाख रुपए आंकी गई है.

बुधवार की सुबह प्रभात टाकीज के सामने कुछ लोग चोरी के जेवर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे. मुखबिर से सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच के टीम मौके पर पहुंची. मौके पर से बागबहरा, महासमुंद निवासी रवि थापा, संतु कोरे और पथरागुड़ा जगदलपुर निवासी रंजन पटनायक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.

इन आरोपियों से कड़ी पूछताछ में आरोपियों से डीडी नगर की 5 चोरी और जगदलपुर की 1 चोरी का खुलासा हुआ.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम श्वेता सि‹हा ने संवाददाताओं को बताया कि इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. रंजन इसके पहले गांजा बेचने के आरोप में भी पकड़ा गया है. वह ट्रक ड्रायवर है.

तीनों के पास से 16 तोला सोने के जेवर, दो नग लेपटॉप, दो नग टेब, 4 मोबाइल और 1 डिजिटल कैमरा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत लगभग साढ़े 6 लाख रुपए आंकी गई है.

error: Content is protected !!