रायपुर से कांग्रेसी प्रत्याशी पर असमंजस बरकरार
रायपुर | एजेंसी: रायपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी तय करने के मामले में कांग्रेस असमंजस की स्थिति में दिख रही है.
छत्तीसगढ़ की इस महत्वपूर्ण सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी के रूप में पहले छाया वर्मा का नाम आया, फिर सत्यनारायण शर्मा का और फिर छाया वर्मा का नाम दिल्ली से तय होकर आया, लेकिन अगले ही दिन यहां के कांग्रेस भवन में हंगामा हो जाने के बाद अब मोहम्मद अकबर का नाम चर्चा में है.
सत्यनारायण शर्मा को प्रत्याशी बनाने जाने के बाद कांग्रेस का एक खेमा जातिगत राजनीति को लेकर इसे मुद्दा बनाने लगा और कुर्मी समाज की एकजुटता के बाद आलाकमान ने शर्मा का नाम काटकर फिर छाया वर्मा को प्रत्याशी बना दिया. इससे शर्मा समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा और कांग्रेस भवन में जमकर हंगामा हुआ.
कांग्रेस भवन में सोमवार को कुर्सियां तोड़ी गई थीं और अंडे फेंके गए थे. इस घटना के बाद रायपुर लोकसभा का टिकट विवाद में फंस गया और अब मोहम्मद अकबर का नाम चर्चा में आने लगा है. आलाकमान ने हालांकि इस मामले में अभी कोई फैसला नहीं दिया है. माना जा रहा है कि मंगलवार को दिल्ली में हो रही कांग्रेस की बैठक में इस मसले पर फिर से निर्णय लिया जा सकता है.