छत्तीसगढ़रायपुर

आयोग से की प्राधिकरणों की शिकायत

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के बीच घमासान जारी है. रायपुर विकास प्राधिकरण और नया रायपुर विकास प्राधिकरण ने ओवरहेड गेंट्री साइन बोर्ड लगाने के लिए निविदा जारी किया है.

आचार संहिता लागू होने के बाद निविदा जारी होने पर महापौर किरणमयी नायक ने निर्वाचन आयोग में दोनों प्राधिकरणों की शिकायत की है.

जानकारी के मुताबिक, महापौर नायक ने निर्वाचन अधिकारी सुनील कुजूर से शिकायत की है कि आचार संहिता का उल्लंघन करके आरडीए ने दो करोड़ 55 लाख रुपये का और एनआरडीए ने एक करोड़ दो लाख रुपये का निविदा जारी करके बजाज इलेक्ट्रिकल्स कंपनी को फायदा पहुंचाने की कोशिश की है.

आरडीए के चेयरमैन सुनील सोनी ने कहा कि लगता है, महापौर निर्वाचन आयोग की प्रवक्ता बन गई हैं. काम नियमों के तहत हो रहा है. आगे आयोग जो कहेगा वह मान्य होगा.

error: Content is protected !!