नर्सिंग होम में जिंदा बम मिलने से हड़कंप
रायुपर | संवाददाता: शहर की समता कॉलोनी में सोमवार को एक नर्सिंग होम की छत पर जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया. कालड़ा नर्सिंग होम की छत पर पॉलीथिन में रखे इस बम पर सबसे पहले सेक्यूरिटी गार्ड की नज़र पड़ी जिसने उसे बाहर रखकर पुलिस को सूचना दी.
प्लास्टिक के पाइप में विस्फोटक भरकर तैयार किए गए इस बम में डेटोनेटर जोड़ने के लिए दो तार लगाए गए थे. बम मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस, क्राइम ब्रांच और बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड (बीडीएस) की टीमें मौके पर पहुँच गई थी.
बीडीएस टीम ने बड़ी सावधानी से बम का पहले दूर से निरीक्षण किया फिर सूट पहनकर एक जवान ने इसे पॉलीथीन समेत एंटी एक्सप्लोज़न व्हीकल में डाल दिया गया.
इसके बाद पुलिस ने इस बम को शहर से बाहर माना इलाके में ले जाकर एक डेटोनेटर से जोड़ कर विस्फोट कराया और निष्क्रीय कर दिया. पुलिस द्वारा माना जा रहा है कि यह नक्सलियों द्वारा शहर में दहशत फैलाने की साजिश हो सकती है.
पुलिस अभी तक बम रखने वाले के बारे में पता नही लगा पाई है लेकिन ऐसा संभव है कि कालड़ा नर्सिंग होम में इलाज कराने वाले किसी मरीज के द्वारा ये बम रखवाया गया होगा.