रायपुर: एटीएम कैशलेस, जनता हलकान
रायपुर | संवाददाता: रायपुर के 80 फीसदी एटीएम खाली होने से जनता दिनभर परेशान होती रही. बैंकों की छुट्टी होने के कारण एटीएम नहीं भरे गये. लोग दिनभर एटीएम के चक्कर लगाते रहे परन्तु इनके हाथ कुछ नहीं आया. कैश की समस्या से जूझ रही जनता एटीएम खाली होने के कारण कैशलेस हो गई. इससे उन्हें रोजमर्रा की जरूरत के सामान खरीदने में परेशानी का सामना करना पड़ा. अधिकांश लोग रविवार के दिन बाजार करते हैं एटीएम कैशलेस होने के कारण वे मायूस हो गये. सोमवार को भी बैंकों की छुट्टी है.
* लाखेनगर से रायपुर तक के 95 फीसदी एटीएम खाली या बंद मिले.
* डेंटल कॉलेज से मोवा थाने तक 21 में से 17 एटीएम कैशलेस थे.
* टाटीबंध, मोहबाबाजार इलाके के एसबीआई के एटीएम से 2-2 हजार के नोट निकल रहे थे.
* रायपुर एम्स के सामने स्थित एटीएम से भी केवल 2-2 हजार के नोट निकल रहे थे.
* केवल लाखेनगर के एसबीआई के एटीएम से 500 रुपयों के तथा रायपुरा बाजार के बीओआई एटीएम से 100 के नोट निकल रहे थे.