छत्तीसगढ़रायपुर

डॉक्टरों ने निकाली रैली, पुतले फूंके

रायपुर | एजेंसी: कानपुर में दो मेडिकल कालेज के छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज में दो मेडिकल छात्रों की मौत व 24 की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को अंबेडकर अस्पताल के डाक्टरों ने रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को अंबेडकर अस्पताल के डाक्टरों ने विरोध दर्ज करते हुए काली पट्टी लगाकर काम किया था.

जूनियर डाक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अतीश सिंघल ने बताया कि पुलिस की एकतरफा कार्रवाई और दबंगई के विरोध में बुधवार को रैली निकाली जाएगी. उन्होंने बताया कि आज रैली के बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर डाक्टरों को सुरक्षा देने की मांग की गई है.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा छत्तीसगढ़ के जूनियर डाक्टर एसोसिएशन ने मांग की है कि कानपुर स्थित मेडिकल कालेज के गिरफ्तार मेडिकल छात्रों को बिना शर्त रिहा किया जाए. डा. सिंघल ने कहा कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है.

उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द समाजवादी पार्टी के विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ एसएसपी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की है. आज की रैली में सैकड़ों की संख्या में जूनियर डॉक्टर शामिल हुए.

error: Content is protected !!