ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में तेज हवाओं के साथ बारिश

रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ में शनिवार को सुबह से छाए काले बादल दोपहर बाद बरस पड़े. तेज हवाओं के साथ प्रदेश के कई जगहों पर बारिश हुई.

बलरामपुर और गौरेला-पेंड्रा में लगभग एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई है.

इधर राजधानी रायपुर समेत आस-पास के जिलों में शाम होते-होते बादल बरसने लगे.

इस बेमौसम बारिश से अब किसानों को फसलों के नुकसान होने की चिंता सताने लगी है.

मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और अंबिकापुर संभाग में अगले 2 दिनों तक बारिश की आशंका जताई है.

एक-दो जगह तो गरज-चमक के साथ ओले भी गिर सकते हैं.

शनिवार को तेज बारिश से कई जगह धान खरीदी केन्द्रों में धान भीग गया है.

हालांकि तिरपाल ढंककर धान को भीगने से बचाया गया. फिर भी कटे-फटे तिरपाल की वजह से कई समितियों में धान भीग गया है.

वहीं अचानक आए तेज हवाओं से कई केन्द्रों के तिरपाल भी उड़ गए. जिसे फिर से ढकने के लिए कर्मचारियों को जद्दोजहद करना पड़ा.

मौसम विभाग के अनुसार बादलों के छाने से न्यूनतम तापमान में अगले दो दिनों तक विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है.

इसके बाद तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट आएगी.

error: Content is protected !!