बस्तर में बारिश शुरू, सरगुजा में दो दिन बाद
रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदल गया है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिम हो गई है. जिसके चलते बस्तर संभाग के कुछ जिलों में मंगलवार से हल्की बारिश हो रही है.
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बस्तर में यह स्थिति 28 दिसंबर तक बने रहने का अनुमान है. इसी तरह प्रदेश के सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में 27-28 दिसंबर को पानी गिर सकता है. हालांकि बदले मौसम के बीच तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
रायपुर मौसम वैज्ञानीक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ पंजाब और उसके लगे क्षेत्रों में 3.1 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है. जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है.
अगले 24 घंटे के दौरान इसके पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे उसी क्षेत्र में कम दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है. इससे प्रभाव से हवा की दिशा में परिवर्तन हो गया है. जिससे कारण पर्याप्त मात्रा में नमी आ रही है. इसी वजह से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होगी और बादल छाए रहेंगे.
खासकर बस्तर संभाग के तीन जिलों में बारिश के आसार हैं. कोंडागांव, कांकेर और नारायणपुर में बारिश शुरू हो गई है.
बंगाल की खाड़ी में बने नये सिस्टम के प्रभाव से पिछले चार-पांच दिनों से ठंड लगभग गायब है.
राजधानी रायपुर सहित कई इलाकों में दिन के साथ रात में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब 4 डिग्री तक बढ़ा हुआ है.
मंगलवार को प्रदेश में सबसे ठंडा सूरजपुर रहा यहां 10.7 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं कांकेर में 28.9 डिग्री के साथ सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया.
31 दिसंबर से गिरेगा पारा
बुधवार को रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं.
नमी के कारण रात का तापमान भी सामान्य से अधिक रहेगा.
रायपुर समेत प्रदेश में अगले चार-पांच दिनों तक मौसम गर्म रहेगा. साथ ही ठंड का असर कम रहेगा.
इसके बाद मौसम खुलते ही 31 दिसंबर से ठंडी हवाओं के आने का दौर शुरू होगा.
इसके बाद दिन और रात का पारा तेजी से गिरेगा और एक बार फिर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.