ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबररायपुर

छत्तीसगढ़ में फिर होगी बारिश

रायपुर | संवाददाता : अगले दो दिनों में छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है. इसका असर धान खरीदी केंद्रों में खुले पड़े धान पर तो पड़ेगा ही, जिन किसानों ने अपने खेत-खलिहान में धान रख छोड़ा है, उनकी भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के कारण हवा की दिशा अगले दो दिनों में बदल सकती है. हवा की दिशा, बंगाल की खाड़ी के बजाय उत्तर की ओर होने का अनुमान है. अभी उत्तर की ओर से राज्य में शुष्क हवा आ रही है.

कृषि वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगर ऐसी स्थिति बनती है तो बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी के कारण राज्य भर में बारिश हो सकती है.

वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 8 दिसंबर से राज्य के बस्तर और उससे लगे हुए इलाकों में बारिश हो सकती है. इसके अगले दिन यानी 9 दिसंबर के बाद से दो दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का अनुमान है.

छत्तीसगढ़ में अगर बारिश हुई तो मौसम की मार सबसे अधिक किसानों पर पड़ेगी. खेतों में खड़ी फसल को तो इसका नुकसान होगा ही, कटी हुई धान की फसल पर भी असर पड़ेगा. इसके अलावा बड़ी संख्या में धान खरीदी केंद्र में खुले में पड़े धान पर भी इसका प्रतिकूल असर होगा.

error: Content is protected !!