ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

रायपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड के बीच बारिश होने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग ने प्रदेश के सरगुजा और बिलासपुर संभाग के 11 जिलों में अगले दो दिन बारिश होने की संभावना व्यक्त करते हुए अलर्ट जारी किया है.

इस दौरान तेज आंधी के साथ बिजली भी गिर सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ का असर कम हुआ है. इस वजह से उत्तरी हवा की दिशा बदलने लगी है, जिसके चलते रात का तापमान बढ़ने लगा है.

अगले तीन से चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री बढ़ने की संभावना है. जिसके चलते ठंड में कमी आएगी.

14 जनवरी के बाद तो मौसम शुष्क हो जाएगा. इसके बाद ठंड में कमी आएगी.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक इन दिनों ठंड का सबसे ज्यादा असर उत्तर छत्तीसगढ़ में पड़ रहा है. इन क्षेत्रों में रात का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया जा रहा है.

हालांकि उत्तर से आने वाली हवा की दिशा बदलने से सरगुजा सहित प्रदेशभर में बनी शीतलहर की स्थिति कम होने लगी है.

अगले दिन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की वृद्धि होगी.

रविवार और सोमवार को उत्तरी छत्तीसगढ़ 11 जिलों में वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है.

इन जिलों में सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, कोरबा, कबीरधाम और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई शामिल है. इसके बाद 13 और 14 जनवरी को सरगुजा संभाग के जिलों में मध्यम से घने कोहरा छाया रहते है.

ठंड में उतार-चढ़ाव जारी

प्रदेश में इन दिनों ठंड में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. ये सब पश्चिमी विक्षोभ का असर है.

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के अधिकांश जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी. यहां तक शीतलहर की स्थिति बनी हुई थी.

अचानक से हवा का रूख बदलते ही ठंड में कमी आने लगी है. यही हाल सप्ताह 10 दिन पहले भी थी.

शनिवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से आधा डिग्री कम है.

वहीं अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से डेढ़ डिग्री ज्यादा है.

दूसरी ओर शनिवार को प्रदेश में बलरामपुर सबसे ज्यादा सर्द रहा. वहां पारा 3.7 डिग्री रिकार्ड किया गया है.

वहीं बीजापुर सबसे गर्म रहा, यहां अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री दर्ज किया गया.

error: Content is protected !!